वाराणसी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी सालगिरह के मौके पर शुक्रवार को वाराणसी में पहुंचे. सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना और दोनों बच्चों के साथ दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली मां गंगा की नित्य संध्या आरती में शामिल हुए. हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और दोनों बच्चे मां गंगा की आरती देख मनमुग्ध हो गए. करीब 1 घंटे तक पूरे परिवार वार ने मां गंगा की आरती में शामिल होकर बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. काशी में सीएम हेमंत सोरेन ने मां गंगा की आरती में शामिल होने के साथ ही बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया. मां गंगा की आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे हेमंत सोरेन ने पूरे समय अपने छोटे बेटे को गोद में बैठाकर मां गंगा आरती में मंत्रोचारण करते दिखे. तो वहीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मां गंगा के आरती के दौरान हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हुई नजर आई. हेमंत सोरेन ने कहा कि आज अपनी सालगिरह के अवसर पर मैंने अपने माता- पिता के चरणों को स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया. हमारी इच्छा थी कि इस प भगवान को भी दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया जा और उसी प्रक्रिया के तहत में यहां पर पहुंचा हूं. काशी नगरी में आकर हेमंत सोरेन ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि इससे पहले भी मैं यहां पर आया हूं और मैं मानता हूं कि काशी नगरी से आने वाले समय में भी मेरा या जुड़ाव गुड़ाव बना रहेगा. सोरेन ने कहा कि भगवान ने जो कुछ भी हम सभी को दिया है उसे हम संभाल ले वही हमारे लिए बडी चनौती है. मां गंगा को लेकर हेमंत सोरेन ने कहा कि काशी में बतौर मुख्यमंत्री पहली बार आया हूं. आज जलवायु परिवर्तन को लेकर और हमारे विकास की लकीरों को लेकर जिस तरह से विभिन्न नदियों के ऊपर जो प्रहार हो रहा है व नदियों में जो समस्याएं उत्पन्न हो रही है, उनको संरक्षित करना सामाजिक रुप से हमारा दायित्व है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि मां गंगा का कछ हिस्सा हमारे राज्य से भी गुजरता है. मां गंगा अपने एकत्रित शक्ति के रूप में देश को बांधी हुई है. इसी का परिणाम है कि इतनी संख्या में लोग यहां पर एकत्रित होते हैं. दिल्ली के चुनाव में किसकी सरकार बनेगी यह सवाल जब हेमंत सोरेन से पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि देखिए मैं भविष्यवाणी तो नहीं _करता, मैं एक राजनैतिक व्यक्ति हूं. मैं दिल्ली के राजनीतिक खबरों को देखता है, लेकिन किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला शनिवार को वहां के मतदाता ही करेंगे.
झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने वाराणसी में मनाई सालगिराह, बच्चों और पत्नी के